ssmcdcollege@gmail.com
College Code :84013
स्वामी सहजानंद सरस्वती महन्त चिन्तामणि दास महाविद्यालय दहिया - रसलपुर की स्थापना वर्ष 1983 में महान स्वतंत्रता सेनानी तथा प्रथम संघर्षशील किसान नेता स्वामी सहजानन्द सरस्वती की जयंती महाशिवरात्रि के दिन हुयी थी | महाविद्यालय प्रत्येक वर्ष इस किसान नेता की जयंती व महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव महाशिवरात्रि के दिन मनाता रहा है | बेगूसराय जिलान्तर्गत भगवानपुर प्रखंड के ग्रामीण व कृषिगत क्षेत्र में स्थापित यह महाविद्यालय स्वामी जी के देश व विशेषकर बिहार के किसान आन्दोलन को उनके योगदान का श्रद्धापूर्वक स्मरण है |
यह महाविद्यालय रसलपुर ठाकुरवाड़ी के महन्त चिन्तामणि दास की अमर कृति व इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण शैक्षिक धरोहर है | स्व० महन्त जी इस महाविद्यालय के एक मात्र भूमि दाता व संस्थापक रहे हैं | उन्होंने महाविद्यालय की स्थापना व विकास में अपना सम्पूर्ण अस्तित्व न्योछावर करने में अपनी सामाजिक-शैक्षिक सेवा का अवसर धर्म समझा | महाविद्यालय का बड़ा आकर्षक भवन खंड , विस्तृत खेल का मैदान तथा सह शिक्षा के माध्यम से हजारो छात्र - छात्राओं के अध्ययन - अध्यापन की व्यवस्था व महाविद्यालय का उत्तम परीक्षाफल स्व० महंत जी समेत स्थानीय ग्रामीणों व शुभेक्षुओं के सपने को साकार व मूर्त रूप देने को समर्पित है | महाविद्यालय की विभिन्न प्रबंधन समितियों के कुशल दिशा-निर्देश में संस्थापक (अवकाश प्राप्त) प्रधानाचार्य प्रो० विपिन चंद्र चौधरी एवं निवर्त्तमान प्रधानाचार्य प्रो० परमानन्द पाठक की अगुआई में महाविद्यालय के विकासात्मक स्वरुप को निरंतर ऊचाई प्रदान की गयी है | महाविद्यालय की वर्तमान तदर्थ - प्रबंध समिति के संयोजक प्रो० अमरेश शांडिल्य के कुशल प्रबंधन का लाभ महाविद्यालय व महाविद्यालय परिवार को प्राप्त है | उनके उल्लेखनीय योगदान व प्रबंधन के सहारे महाविद्यालय परिवार की पूरी टीम विकास को व्यापक व नया आयाम देने की ओर अग्रसर व कृत संकल्पित है |